नहाती युवती का युवक ने बनाया वीडियो, फिर करने लगा संबंध बनाने को ब्लैकमेल

खबर शेयर करें

समाचार सच, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दोस्ती और भरोसे का नाजायज फायदा उठाते हुए एक युवक ने लड़की का नहाने के दौरान का वीडियो बना लिया। इसके बाद, युवक ने लड़की को संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अपनी गंदी मांगें पूरी न होने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। परेशान होकर लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लड़की, जो मूल रूप से बिहार के गोपालगंज की रहने वाली है, गोरखपुर के सूबा बाजार क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई कर रही थी। उसकी मुलाकात कुशीनगर में रहने वाले बिहार के युवक से हुई थी। एक ही राज्य के होने के नाते उनकी बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे वे घुल-मिल गए। एक बार परीक्षा देने के दौरान लड़की युवक के घर गई थी, जहां युवक ने उसका वीडियो बना लिया। अब वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की को ब्लैकमेल कर रहा है।

यह भी पढ़ें -   अब एक साल तक करा सकेंगे विवाह पंजीकरण, यूसीसी कानून में होने जा रहा बड़ा बदलाव

पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुपौल (बिहार) के पिपरा थाना के निर्मली निवासी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यदि युवक ने लड़की का नहाते समय का वीडियो बनाया है और धमकी दी है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440