बहन के घर आए स्कूटी सवार युवक पर सांड ने किया हमला, गई जान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बहन के घर आये स्कूटी सवार युवक पर सांड हमलावर हो गया। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। वह धारचूला से बिंदुखत्ता निवासी बहन के घर आया था।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक योगेश पुत्र जगत सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी धारचूला जो कि वर्तमान में अपनी बहन के घर इंद्रानगर प्रथम बिंदुखता आया हुआ था उसके साथ में बैठा घायल युवक पुष्कर सिंह पुत्र जमन सिंह भी योगेश की बहन के पड़ोस में ही रहता है दोनों युवक स्कूटी द्वारा देर शाम लगभग 9.30 बजे हल्द्वानी की ओर को जा रहे थे,

यह भी पढ़ें -   हेमन्त साहू बने नैनीताल जिले के प्रभारी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

जैसे ही वह हल्दूचौड़ भारतीय स्टेट बैंक के सामने पहुंचे थे कि सड़क के बीचों-बीच खड़े सांड ने स्कूटी में टक्कर मार दी, और सांड के दोनों सींग योगेश के सीने में जा घुसे, जिसे प्रत्यक्षदर्शी आनन फानन में निजी वाहन द्वारा हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए परंतु उसे बचाया नहीं जा सका, योगेश की मौत से उसकी बहन एवं उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आवारा पशुओं को लेकर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन प्रशासन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440