हल्द्वानी में आकृति सोसायटी की बैठकी होली की धूम, जमकर थिरकी महिलाओं ने जमाया रंग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अभी होली शुरू होने में करीब एक सप्ताह है, मगर महानगर हल्द्वानी में बैठकी होली की धूम मचनी शुरू हो गयी है। शनिवार को यहां महानगर के जजफार्म स्थित आकृति सोसायटी द्वारा महिलाओं की बैठकी होली का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर थिरक कर पूरे वातावरण में रंग जमा दिया। (क्रमशः नीचे पढ़िये..)

महिलाओं ने प्रार्थना से होली गायन की शुरूआत की गई। इसके पश्चात सिद्धि को दाता, जल कैसे भरूँ जमुना गहरी, ब्रज मंडल देश दिखो रसिया, माठू-माठू जूंल में होली खेलूंल.., तुम सुखू से हो रंग महल में हम कैसे खेलें होली लला.., अरज सुनो जगदीश यशोदा तपस्या करो है.., बखत, बखत की बात कलियुग एै रो छ.., कह दीजो रघुनाथ भरत से कह दीजो.., मेरो रंगीलो देवर घर आयो छ.., ऐसी चतुर भौजाई रे मन लोगो देवरिया.. आदि होली गीतों का गायन कर माहौल जमा दिया। (क्रमशः नीचे पढ़िये..)

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में लापता युवक का शव मिला, परिजनों ने लगाया पत्नी पर हत्या का आरोप

इससे पूर्व सोसायटी की पदाधिकारियों व सदस्यों ने महिलाओं को अंबीर गुलाल का टीका लगा कर होली की बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में सोसायटी की अध्यक्ष कुसुम दिगारी ने सभी का आभार व्यक्त कर होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में ममता बिष्ट, गीता बिष्ट, रेनू खोलिया, अनिता पांडे, मोहिनी रावत, दीप्ति चुफाल, विमला सांगूड़ी, लता बोरा, कल्पना रावत, हिमानी पंत, उर्वशी बोरा, लीला मनराल, आशा दर्मवाल, भावना बिष्ट, शांति जीना, सिद्धी सुयाल, अल्का टंडन, मोहनी रावत, चम्पा त्रिपाठी सहित शहर की गणमान्य महिलाएं मौजूद रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440