गाली देना बनी मौत की वजह: दोस्तों ने की दोस्त की बेरहमी से हत्या, वारदात से पहले मना रहे थे पिकनिक

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। जहां एक तरफ पुलिस अपराधों को रोकने के लिए अपने निरन्तर प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार दोस्तो ने ही अपने एक दोस्त की हत्या कर दी। और उसका चेहरा कोई पहचान न जाए जिसके लिए उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया। खबर है टिहरी जिले से जहां मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने वाले दो हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी मृतक के दोस्त ही थे। आरोपियों की पहचान भूपेंद्र निवासी ग्राम चमेली जनपद टिहरी गढ़वाल और विकेश निवासी यमकेश्वर जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। इस मामले का खुलासा टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर ने मुनिकीरेती थाने में किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः शिक्षिका पर धोखाधड़ी का आरोप, महिला से एक लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में स्थित खारास्रोत के जंगलों में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त 28 नवंबर को विजय सिंह नेगी के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू करी।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हत्या करने वाले मृतक के ही दो दोस्त हैं जिन्हें भद्रकाली के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले के अनुसार तीनों दोस्त शादी में खाना बनाने का काम करते थे। जबकि 19 नवंबर को तीनों दोस्त पिकनिक मनाने के लिए जंगल में पहुंचे थे, इस दौरान नशा अधिक होने की वजह से विजय सिंह ने भूपेंद्र और विकेश को गालियां देनी शुरू कर दी। गुस्से में आकर भूपेंद्र और विकेश ने विजय सिंह नेगी के सिर पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान न हो इसलिए उसका चेहरा भी दोनों ने मिलकर बुरे तरीके से कुचल दिया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः वन दारोगा की सड़क हादसे में मौत मामले में नया मोड़, परिजनों ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया है। एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया। वहीं, इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उन्होंने पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440