6.90 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। तमाम प्रयासों के बाद भी शहर में नशे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि आए दिन नशे की तस्करी में लिप्त तस्कर पुलिस की गिरफ्त में भी आ रहे हैं, बावजूद इसके इस पर अभी पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत अब तक दर्जनों नशा तस्करों को पुलिस सलाखों के पीछे भेज चुकी है। इसी कड़ी में बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें -   प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ने शोभायात्रा निकाल किया पूजा अर्चना कर की श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना

वनभूलपुरा पुलिस ने उत्तर उजाला में इशरत बैंकेट हॉल के पास संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 6.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम आसिफ पुत्र सराऊद्दीन निवासी रेहमान मेडिकल वाली गली निकट नूरी मस्जिद वनभूलपुरा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440