समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस ने 3 किलो 600 ग्राम सरस के साथ एक अभियक्त को मय वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी कट्टे में सब्जियों के बीच चरस रखकर तस्करी कर रहा था। पुलिस ने कार्रवाई कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया गया हैं।


मुखानी थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन संख्या यूके 04टीए-9379 में चरस की खेप लाई जा रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए हैड़ाखान रोड में चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जब पुलिस ने एक आते हुए वाहन को रूकने का इशारा किया, तो चालक ने गति बढ़ा दी। पुलिस टीम ने तुरन्त पीछा किया और घेर कर हनुमान मंदिर के पास रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 3 किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर थाना मुक्तेश्वर ग्राम कुकना निवासी नारायण दत्त परगांई पुत्र स्व. हरकिशन परगांई को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी नारायण दत्त परगांई ने बताया कि वह उक्त चरस कुकना से लेकर आया है और यहां इसे बेचने ले जा रहा था। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
सफलता प्राप्त करने वाली टीम
एसआई प्रकाश चन्द्र, जगदीप सिंह नेगी, कांस्टेबल मोहन जुकरिया व नीरज शर्मा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440