समाचार सच, हल्द्वानी। एक युवक ने कुछ लोगों पर कार में डालकर अपहरण करने व खाली प्लाट में ले जाकर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में समता आश्रम गली नंबर 12ए रामपुर रोड निवासी हर्ष कश्यप ने कहा है कि वह बीती दोपहर मुखानी से हीरानगर की तरफ जा रहा था कि तभी ठंडी सड़क में मोबाइल की दुकान चलाने वाला वंश वहां आ पहुंचा और उसने अपने साथियों विवेक गोस्वामी व नवीन गोस्वामी निवासी दुर्गा कॉलोनी व मयूर निवासी नवाबी रोडए नीरज लोहनी निवासी मुखानीए सौरभ लटवाल निवासी तिकोनिया के साथ मिलकर उसे जबरन कार में डाल दिया। इसके बाद वह उसे नवाबी रोड स्थित एक खाली प्लॉट पर ले गये। जहां पहले से मौजूद आधा दर्जन युवकों ने उसके साथ मारपीट की। बाद में वह उसे मरा समझ कर छोड़ गये। पीड़ित ने किसी तरह बेस अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराया साथ ही उसने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440