समाचार सच, अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में गरीब दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। जिले के ताड़ीखेत विकास खंड के एक गांव में खेत में काम कर रही दलित नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया है। पीड़िता के पिता ने तहरीर पटवारी चौकी में दी है। राजस्व पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो, एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।


राजस्व पुलिस के अनुसार नाबालिग के पिता ने पटवारी चौकी में आकर 29 जून को तहरीर दी थी। तहरीर में कहा गया कि उसकी नाबालिग बेटी 28 जून को खेत में काम कर रही थी। इस दौरान एक युवक वहां आया। उसे बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी नाबालिग ने घर में आकर अपने परिजनों को दी।
बताया कि आरोपी युवक ताड़ीखेत के पौड़ा कोठार गांव का रहने वाला है। मामले ही गंभीरता को देखते हुए तुरंत राजस्व पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया. वहीं मामले के नामजद आरोपी की खोज की गई। मामले की जांच कर रहे नायब तहसीलदार हेमंत माहरा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। राजस्व पुलिस की टीम ने इसे सभी संभावित क्षेत्रों में खोजा। जिसके बाद कोटगांव से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय में पेश कर उसे सलाखों के पीछे जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में राजस्व उपनिरीक्षक विनोद टोलिया, प्रदीप बिजल्वान, पीआरडी जवान राजेंद्र शामिल रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440