समाचार सच, दिल्ली/मुम्बई (एजेन्सी)। फिल्मी जगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। बुधवार को दिलीप कुमार ने मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। दिलीप कुमार लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे, इस बीच कई बार मुंबई में उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था। ऐसे में बुधवार की सुबह 7.30 बजे दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कहा।


दिलीप कुमार की तबीयत काफी वक्त से खराब चल रही थी, उन्हे जून के महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल के डॉ. पार्कर उनका इलाज कर रहे थे, उन्होंने ही दिलीप कुमार के निधन की पुष्टि की है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने बताया- ‘दिलीप कुमार नहीं रहे। लंबी बीमारी के बाद 98 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है।
आपको बता दें कि अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई स्थित अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा था। दिलीप की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने बताया था कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और इसी के चलते उन्हें उन्हें सुबह 8.30 बजे माहिम के हिंदूजा अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
आपको बताते दें कि दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ था और उनका पहला नाम यूसुफ खान था। बाद में उन्हें पर्दे पर दिलीप कुमार के नाम से शोहरत मिली। एक्टर ने अपना नाम एक प्रोड्यूसर के कहने पर बदला था, जिसके बाद उन्हें स्क्रीन पर दिलीप कुमार के नाम से लोग जानने लगे। दिलीप कुमार ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है और दर्शकों का मनोरंजन किया है। दिलीप कुमार ने देवदास, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम, नया दौर, मधुमती, क्रांति, विधाता, शक्ति और मशाल जैसी हिट फिल्मों में काम किया था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440