समाचार सच, मुंबई। मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। जहां इस समाचार से बालीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी वहीं उनके लाखों फैंस के दिल टूट भी गए। पर्दे पर किरदार को जिंदगी की तरह उतार देने वाला ये कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहा और ये जज्बा करना बहुत मुश्किल है। इरफान पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे लेकिन उन्हें वह बीमारी भी हरा नहीं पाई। लेकिन शनिवार को जब 95 साल की मां ने इस दुनिया से रुखसत ली तो इरफान खान शायद इस सदमे को झेल नहीं पाए।
बता दें कि अभिनेता इरफान खान को पेट के संक्रमण के बाद मुंबई के अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया था कि 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खान का 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था।
इनफान खान ने अपना करियर टेलीविजन से शुरू किया था। इसके बाद फिल्मों में आए। हासिल, हैदर, अंग्रेजी मीडिया, हिन्दी मीडियम, पान सिंह तोमर ना जाने कितनी फिल्में हैं, जिनमें इरफान खान के दमदार अभिनय की तारीफ की गयी। 1988 में फिल्म सलाम बॉम्बे से करियर शुरू करने वाले इरफान में माइटी हार्ट और जुरासिक पार्क जैसी फिल्मों में काम किया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


