समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन का कोरोना से मंगलवार दोपहर दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना पाजिटिव की चपेट में आने के बाद हालत बिगडऩे पर उन्हें एसटीएच से दिल्ली के मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया था। एसपी राजीव मोहन 24 दिन से वेंटिलेटर पर थे। इधर उनकी निधन की खबर से उत्तराखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी है।
ज्ञात हो कि राजीव मोहन ने बुखार के लक्षण होने पर नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट पाजिटिव आने पर 27 दिसंबर को उन्हें एसटीएच में भर्ती किया गया। यहां डायबिटिज व न्यूमोनिया की शिकायत पर उन्हें आइसीयू में रख प्लाज्मा भी चढ़ाया गया। स्थिति में सुधार ना आने पर चार जनवरी को उन्हें दिल्ली मैक्स रेफर कर दिया। जहां एक बार उनकी हालत में कुछ सुधार भी आया लेकिन बाद में फिर बिगड़ गई। डायबिटिज, न्यूमोनिया व सांस लेने में दिक्कत के चलते वेंटिलेटर पर रख उनका उपचार किया जा रहा था।
सरल स्वभाव व इमानदार छवि वाले थे अफसर :
पुलिस अधीक्षक यातायात राजीव मोहन की गिनती सरल स्वभाव व इमानदार छवि वाले अफसर की थी। मूल रूप से ग्राम पुराना डांग, तहसील चौखुटियां जिला अल्मोड़ा के रहने वाले थे। उनका जन्म 27 मई 1981 में हुआ। 7 अगस्त 2009 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भर्ती हुई थी। 2 जनवरी 2019 से अपर पुलिस अधीक्षक, पद पर पदोन्नति हुई थी।
पूर्व नियुक्तियाः-
1-पुलिस उपाधीक्षक, पिथौरागढ़- 2009 से माह नवम्बर 2013 तक।
2-पुलिस उपाधीक्षक, जनपद ऊधमसिंहनगर में माह नवम्बर 2013 से मार्च 2016 तक।
3-पुलिस उपाधीक्षक, जनपद हरिद्वार में मार्च 2016 से सितम्बर 2016 तक।
4-पुलिस उपाधीक्षक, जनपद ऊधमसिंहनगर सितम्बर 2016 से मार्च 2017 तक।
5-सहायक सेनानायक, आईआरबी, प्रथम, रामनगर मार्च 2017 से जून 2017 तक।
6-पुलिस उपाधीक्षक नैनीताल जनू 2017 से 01-01-2019 तक।
7-अपर पुलिस अधीक्षक, नैनीताल दिनांक 02-01-2019 से वर्तमान तक।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


