समाचार सच, देहरादून। अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश असीम अरूण द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित स्टेट कट्रोल रूम 112 का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश असीम अरूण द्वारा स्टेट कट्रोल रूम 112 की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए काट्रोल रूम की कार्य प्रणाली के सुव्यवस्थित संचालन हेतु उपयोग की जा रही सी-डेक प्रणाली की जानकारी प्राप्त की गयी। उक्त सी- डेक प्रणाली के तहत कंट्रोल रूम में किसी घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा उसपर की गयी कार्यवाही के साथ- साथ शिकायतकर्ता से भी उक्त घटना का फोलोअप लिये जाने का विकल्प मौजूद रहता है। जिससे उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के संबंध में पुलिस द्वारा दी गयी सूचना को शिकायत कर्ता के माध्यम से भी सत्यापित किया जा सकता है। अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश असीम अरूण द्वारा उक्त सी- डेक प्रणाली को भविष्य में उत्तर प्रदेश पुलिस की 112 कंट्रोल रूम सेवा में भी प्रयोग किये जाने की बात कही गयी। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अमित सिंन्हा (पुलिस महानिरीक्षक दूरसंचार), एसपी सिंह (पुलिस उपमहानिरीक्षक दूरसंचार उप्र), डाॅ योगेन्द्र सिंह रावत (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून) तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440