समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ कॉलेज के बाहर डी फार्मेसी की छात्रा वंशिका के हत्या के आरोपी छात्र आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आदित्य को आइएसबीटी क्षेत्र से पकड़ा है। पुलिस आदित्य से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित आदित्य वंशिका को कुछ समय से परेशान कर रहा था। सूचना पर सीनियर छात्रों द्वारा एक दो-दिन पहले आदित्य की पिटाई कर दी थी। आशंका जतायी जा रही कि शायद इसी रंजिश में आरोपी आदित्य ने वंशिका को तमंचे से गोली चला कर उसकी हत्या कर दी।
इधर मृतक छात्रा वंशिका के परिवारजन कालेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कालेज प्रबंधन पर हत्या की साजिश का आरोप लगा रहे हैं। मृतका वंशिका के पिता राकेश बंसल का कहना है कि उनकी बेटी प्रतिदिन सुबह 9 बजे काल करती थी। गुरुवार सुबह भी वंशिका ने फोन पर बात की। कह रही थी कि नाश्ता करके कालेज जा रही है। वंशिका ने ऐसी कोई बात नहीं बतायी थी कि वह परेशान है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440