समाचार सच, हल्द्वानी। शहर में लगातार बढ़ रहे सड़क किनारे अतिक्रमण को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। संयुक्त कार्रवाई के तहत आईटीआई रोड और क्रियाशाला रोड पर लंबे समय से किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कई अस्थायी और स्थायी दुकानों को हटाया, वहीं रेहड़ी-ठेलों को जब्त कर लिया गया। अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
नगर निगम और प्रशासन की टीम ने अभियान चलाकर सड़कों के किनारे बने अतिक्रमण को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान दर्जनों कच्ची और पक्की दुकानों को हटाया गया। साथ ही सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेले और रेहड़ियों को कब्जे में लिया गया। अधिकारियों के अनुसार आईटीआई क्षेत्र में कुछ दुकानों से अवैध रूप से शराब परोसने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसको गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया गया।
प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में कई बार नोटिस और चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद कब्जे नहीं हटाए गए। इसी के चलते ध्वस्तीकरण और जब्ती की कार्रवाई की गई। मौके पर मौजूद नगर आयुक्त परितोष वर्मा और सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे, ताकि आम जनता को सुचारु यातायात और सुरक्षित वातावरण मिल सके।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



