भर्ती कोरोना संक्रमितों ने लगाया एसटीएच में अव्यवस्थाओं का आरोप, मरीजों ने किया जमकर हंगामा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमितों ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया है। इसे लेकर गुरूवार को इन मरीजों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर इन लोगों को शांत किया। कोरोना संक्रमणकाल में डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय को कोविड सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। इस अस्पताल में कोरोना संक्रमितों को भर्ती किया जा रहा है। वर्तमान में भी अस्पताल में कई संक्रमितों का उपचार चल रहा है। इन संक्रमितों ने गुरूवार को अस्पताल में अव्यवस्थाएं होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू किया। उनका कहना था कि अस्पताल में खाने-पीने की व्यवस्था ठीक नहीं है। यहां तक कि शौंचालयों की व्यवस्था तक ठीक नहीं है। शौंचालयों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। भोजन की गुणवत्ता पर भी इन लोगों ने सवाल उठाए। अस्पताल में संक्रमितों के हंगामे की सूचना पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह, एसपी अमित श्रीवास्तव, कोतवाल संजय कुमार दलबल के साथ पहुंच गए। अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों से वार्ता की। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह घ्ने बताया कि अस्पताल में भर्ती इन लोगों में चिकित्सक संक्रमण की आशंका जता रहे हैं। यह लोग स्वयं को घर भेजने की बात कह रहे हैं, लेकिन चिकित्सकीय जांच में पूरी तरह स्वस्थ्य पाए जाने बिना किसी को भी घर भेज पाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ ही अन्य अव्यवस्थाएं दूर करने संबंधी निर्देश प्रशासनिक स्तर से अस्पताल प्रबंधन को पूर्व में ही दिए जा चुके हैं। इस पर काम भी हो रहा है। इसके बाद भी यदि अस्पताल में कोई अव्यवस्था है तो उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। सभी मरीजों की काउंसिलिंग कराई गई है। साथ ही उन्हें जनस्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक किया गया है। इसके बाद यह संक्रमित मरीज शांत हो गए।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440