दत्तक माँ तथा दत्तक पुत्रियों ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट मे सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/दिल्ली। उत्तराखण्ड में स्थित एम एस सेवा संस्थान की संचालिका मीरा श्रोत्रिय को माँ जगदंबा के नाम से सुशोभित किया गया। उनके सनातन धर्म तथा हिन्दुत्व के प्रति आस्था को देख कर अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दुत्व महासंघ द्वारा उन्हें माँ जगदम्बा का नाम देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मे गुरुदेव फाउंडेशन की संचालिका हर्षिता शर्मा और अस्मिता बेलफ़ायर के संचालिका डिम्पल रस्तोगी के साथ मिलकर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तक मे निःशुल्क गीता बांटी तथा सन्तान धर्म का प्रचार प्रसार किया। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

वही हर्षिता शर्मा और डिम्पल को माँ गिरिजा की शक्तियाँ कहकर सम्मानित किया गया, कलयुग के इस दौर मे अपने जीवन के अत्यंत संघर्षों से आगे बढ़कर महिला शक्ति सनातन धर्म को आगे बढ़ाने तथा हमारे धार्मिक ग्रंथ गीता के निशुल्क प्रचार प्रसार मे अपना अत्यंत योग दान दें रहीं हैं। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यह भी पढ़ें -   रक्षाबंधन 2025: रक्षाबंधन में इस बार भी क्या लगेगी भद्रा? कब है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, जानिए

संचालिका मीरा श्रोत्रिय का कहना है कि वो सिर्फ भारत मे ही भारत के बाहर भी सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहीं हैं। उनका कहना है कि हर्षिता शर्मा और डिम्पल जेसी अन्य दत्तक पुत्रियों को भी वो प्रेरित कर रहीं हैं ताकि संपूर्ण विश्व मे सनातन धर्म की जय जय कार हो और हमारे पवित्र ग्रंथ गीता को पड़कर लोग उसकी राह मे चल पड़े तथा एक बेहतरीन राष्ट्र का निर्माण हो। साथ ही में वो स्कूल में जाकर निशुल्क आध्यात्मिक ज्ञान भी दे रहीं हैं जिससे बचपन से ही बच्चों के अंदर परमात्मा के प्रति सच्चा आस्था हो और वह बड़े होकर अपनी संस्कृति संस्कार तथा ग्रंथ का सम्मान करे कृष्ण के बताया हुए सुमार्ग में चलने लगे।

यह भी पढ़ें -   गौलापार में महिलाओं का परचम ! उमा नीरज, तनुजा पांडे और यशवंत सिंह ने मारी प्रधान पद पर बाज़ी

Adopted mother and adopted daughters together spread the propaganda of Sanatan Dharma at International Airport

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440