हल्द्वानी में अधिवक्ता उमेश नैनवाल की गोली मार कर हत्या, हत्यारोपी चचेरे भाई की तलाश में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते सोमवार को देर रात चचेरे भाई ने भाई को गोली मारकर हत्या कर दी है। उक्त घटना रामलीला कार्यक्रम के दौरान हुई है। इस दौरान रामलीला देखने आए लोगों हड़कंप मच गया। मृतक पेशे से वकील थे। सूचना के बाद पुलिस टीम ने पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते यह वारदात हुई है। गोली मारने के बाद आरोपी दिनेश नैनवाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर नैनवाल, लामाचौड़ निवासी 45 वर्षीय अधिवक्ता उमेश नैनवाल पुत्र मोहन चंद्र नैनवाल यहां एसडीएम कोर्ट हल्द्वानी में प्रैक्टिस करते थे। बीते सोमवार की रात को कमलुवागांजा में श्री आदर्श रामलीला कमेटी की तरफ चल रही रामलीला उमेश का बड़ा बेटा परशुराम का अभिनय कर रहा था। उमेश वहां अपने बेटे का अभिनय देखने आये हुए थे। उसी दौरान उमेश और उनके चचेरे भाई दिनेश नैनवाल की बीच जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दिनेश ने तमंचा निकालकर पीेछे से उमेश के पीठ पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर रामलीला परिसर में हड़कंप मच गया। इधर गोली मारते ही आरोपी दिनेश मौके पर तमंचा फेंककर फरार हो गया। इधर आसपास के लोग लहुलुहान हालत में उमेश को कुसुमखेड़ा स्थित सेंट्रल हास्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि 20 बीघा भूमि को लेकर दोनों भाइयों में काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता उमेश नैनवाल ने अपनी जान के खतरे को लेकर छह माह पूर्व मुखानी थाने में शिकायत भी की थी। अगर पुलिस ने उनकी शिकायत में गंभीरता दिखाई होती तो शायद आज उमेश के साथ यह नहीं होता।

यह भी पढ़ें -   हरिद्वार में सनसनीखेज वारदातः घरेलू विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, बच्चों ने घर लौटने पर पाया मां का शव

इधर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि घटना की बारीकी से छानबीन की जा रही है और आरोपी की तलाश में 6 पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440