समाचार सच, उधमसिंह नगर/रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी के मायके जाने के वियोग में खुदकुशी कर ली है। पड़ोसियों की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
रिंकू देवनाथ अपने पत्नी और एक बच्चे के साथ थाना दिनेशपुर क्षेत्र में रहता था। पुलिस को सूचना मिली कि
रिंकू ने घर पर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ोसियों से जानकारी ली। जांच पड़ताल में सामने आया कि रिंकू की मां का कुछ दिन पहले ही निधन हो गया था, जिससे उसके पिता कोलकाता चले गए। इसी बीच कुछ समय पहले पत्नी और उसका झगड़ा हो गया, जिससे पत्नी दिल्ली मायके चली गई थी। पत्नी के मायके जाने से रिंकू डिप्रेशन में चला गया था। पत्नी के साथ हुआ विवाद का मामला रुद्रपुर कोर्ट में चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440