भूखण्ड का सौदा कर रजिस्ट्री दूसरे का नाम करने पीड़ित ने लगाया आरोप

खबर शेयर करें

After making a deal of the plot, the victim accused the registry by naming another

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर में भूमि धोखाधड़ी के मामले आये दिन नजर में आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसकी शिकायतें कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत द्वारा लगाये जा रहे जनता दरबार में बताते हैं वहीं कुछ लोग पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला आयुक्त के पास आया जिसमें आयुक्त के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में लापता युवक का शव मिला, परिजनों ने लगाया पत्नी पर हत्या का आरोप

पुलिस को सौंपी तहरीर में हिमांशु आर्या पुत्र खीम प्रकाश आर्या ने कहा है कि उसने वर्ष 2011 में विरेंद्र गोस्वामी के माध्यम से आनन्दपुरम लालपुर नायक में एक भूखंड का सौदा किया। आरोप है कि विरेंद्र ने भूमि स्वामी आनन्द पांडे और प्रशांत जोशी के साथ दूसरे प्लाट की रजिस्ट्री उसके नाम कर दी। लेकिन इसके बाद भी उसे भूखंड पर कब्जा नहीं दिया गया। पीड़ित का कहना है कि इस संबंध में जब उसने एसआईटी से शिकायत की तो कार्रवाई के बजाय उसे न्यायालय में जाने अन्यथा समझौता करने की हिदायत दी गई। इस मामले में पीड़ित ने मंडलायुक्त से शिकायत की है। मंडलायुक्त के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440