लाखों की रकम लेने के बाद और पैसे की मांग को लेकर कर रहे थे प्रताड़ित महिला का आरोप

खबर शेयर करें

After taking the amount of lakhs, the woman was accused of being harassed for demanding more money

समाचार सच, हल्द्वानी। लाखों की रकम लेने के बाद भी ससुरालिए उसे और दहेज की रकम लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे महिला ने पुलिस को तहरीर सौंप कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता नवनीत संधू पुत्री इन्द्रजीत सिंह निवासी ग्राम उदयलालपुर, पोस्ट आनन्दपुर ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप बताया कि उसका विवाह 15 फरवरी 2022 को धनौरी काशीपुर निवासी वीरजोत सिंह ग्रेवाल के साथ हुआ था परिजनों द्वारा सामर्थ्यानुसार दान दहेज भी दिया था लेकिन इसके बावजूद भी वह उसे आए दिन दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे असमर्थता जताने पर उसका पति बात-बात पर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। इस कार्य में उसके माता-पिता और प्रेमिका भी उसका साथ देती थी। यह भी आरोप है कि पति ने गला दबाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया। साथ ही ससुराली उस पर आत्महत्या करने का दबाव बनाते थे साथ ही उसे नशीली दवाईयां दी जाने लगी। जब उसने प्रताड़ना से तंग आकर मायके पक्ष को अवगत कराया तो उन्होंने करीब 35 लाख की रकम लाकर ससुरालियों को दे दी। जिसे लेकर ससुरालिए कुछ समय तक खामोश रहे लेकिन कुछ समय बाद पुनः उस पर और दहेज लाने का दबाव बनाने लगे। इस मामले में पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेज न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440