अफवाहों पर पुलिस सख्त, उपद्रवियों पर शिकंजा कसना शुरू
समाचार सच, हल्द्वानी। शहर में मंगलवार को जंगल क्षेत्र के पास एक नवजात पशु का सिर मिलने की सूचना फैलते ही तनाव की स्थिति बन गई। मामले के उजागर होते ही SSP नैनीताल मंजूनाथ टीसी ने तत्काल जांच के आदेश दिए। पुलिस टीमों ने आसपास के सभी CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि जंगल की ओर से एक कुत्ता यह अवशेष लेकर आता दिखाई दिया।
स्थानीय जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई कि संभवतः जंगल में किसी पशु के ब्याने के बाद यह हिस्सा बाहर आया। तथ्यों को सामने लाने के बाद संबंधित संगठनों को अवगत कराया गया, जिसके बाद माहौल शांत होने लगा। पुलिस ने अवशेष कब्जे में लेकर परीक्षण और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शक के आधार पर तहरीर भी दी गई है।
हालाँकि, इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने मौके का फायदा उठाकर शहर के कुछ हिस्सों में अनावश्यक भीड़ इकट्ठा की और उपद्रव व तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने ऐसे सभी उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है और उन पर सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की तैयारी है।
शहर की स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए प्रशासन ने 4 क्षेत्राधिकारियों, सभी थानाध्यक्षों, पीएसी और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया है। पीएसक्यू और रेंज से भी भारी पुलिस बल मंगाया गया है। जरूरत पड़ने पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की प्रक्रिया भी जारी है।
पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि-
-शहर में कहीं भी उपद्रवी दिखाई देने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा।
-कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
-पूरी शहर में अभिसूचना तंत्र सक्रिय है और उपद्रवियों की वीडियोग्राफी कर कार्रवाई की जा रही है।
-सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी अलर्ट है। भड़काऊ पोस्ट, मैसेज या कमेंट करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।
नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें, संयम बरतें और अफवाहों से दूर रहें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

