समाचार सच, रुद्रपुर। उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही के बाद अब दुर्व्यवहार के मामले भी सामने आने लगे हैं। ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर की आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल को शहर विधायक शिव अरोरा की नाराजगी के बाद तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
यह कार्रवाई एक सिख युवक के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले में की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इस मामले को लेकर आज व्यापारियों ने भी प्रदर्शन किया और चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विधायक शिव अरोरा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी से बात की, जिसके बाद चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया।
विधायक ने कहा कि पुलिस का किसी भी आम या खास नागरिक के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संदीप पिलख्वाल की शिकायतें लगातार अधिकारियों के पास आती रही हैं और उनके दबंगई के कई किस्से भी सामने आ चुके हैं। कल रात की घटना ने इस स्थिति को और गंभीर बना दिया, जिसके चलते विधायक को हस्तक्षेप करना पड़ा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440