पिछली बार से घटा मत प्रतिशत! राज्य में करीब 57 फ़ीसदी मतदान
देहरादून । उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर गुरुवार को हुए मतदान के बाद 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। कई पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चला। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, सूबे में दोपहर तीन बजे तक 46.59 प्रतिशत तक मतदान हुआ।
सुबह मौसम अनुकूल होने के चलते मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह रहा। मतदान केंद्रों में सुबह नौ बजे के बाद मतदाताओं की कतारें लगने लगी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप तेज होती गई कुछ मतदान केंद्रों में सन्घ्नाटा पसरने लगा। जहां दोपहर एक बजे तक सूबे में मतदान का कुल 41.27 प्रतिशत रहा, वहीं दोपहर तीन बजे तक 46.59 फीसद मतदान हुआ। यानी इन तीन घंटों में करीब पांच प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाला।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा तथा अपर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत कुमार ने प्रातः 8ः40 बजे खालसा नेशनल गल्स इंटर काॅलेज में बनाए गए आॅल वूमन (पिंक बूथ) बूथ पर मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुमन, एसएसपी श्री मीणा तथा अपर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत ने संयुक्त रूप से जनता से लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने अमूल्य मताधिकार का उपयोग करने कहा आह्वान किया है। उन्होंने जनता से लोकतंत्र के महापर्व में अधिक-अधिक सख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके साथ ही श्री सुमन ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। ज्ञात हो कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा तथा अपर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत कुमार ने ईडीसी (इलैक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इधर रामनगर में बूथ पर वोट डालते हुए फोटो फेसबुक पर वायरल होने के बाद से चर्चा में है। प्रतिबंध के बावजूद कड़ी सुरक्षा के बीच बूथ के अंदर मोबाइल लेकर जाने और फोटो लेना भी तमाम सवाल खड़े कर रहा है। भले ही नगर में मतदान केंद्रों में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। सुरक्षा कर्मियों ने इस पर रोक भी लगाई थी। लेकिन इसके बावजूद लोग मोबाइल मतदान केंद्रों में ले गए और नियमो का उल्लंघन किया। नगर के बंबाघेर निवासी तुषार अग्रवाल ने मतदान केंद्र में वोट देते हुए एक फोटो फेसबुक पर अपलोड की। शिकायत मिलने पर निर्वाचन टीम सख्त हो गई। इसके बाद तुषार ने फोटो डिलीट कर दी। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपित तुषार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा मतदान केन्द्र के भीतर वोट देते हुए विधायक दीवान सिंह की फोटो भी वायरल हुई है। हालांकि इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440