हरिद्वार में लूट की वारदात के बाद पुलिस की टूटी नींद, हल्द्वानी में ज्वैलरी शॉप और शोरूमों का किया औचक निरीक्षण

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हरिद्वार में हुए ज्वैलरी शॉप में लूट की घटना के बाद हल्द्वानी में इसका असर देखने को मिल रहा है। आज यहां पुलिस ने महानगर में जगह-जगह ज्वैलरी शॉप और शोरूमों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ज्वैलरी शॉप संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि नियमों के पालन के अनुसार ही शॉप का संचालन करें।

बता दें कि बीते दिनों हरिद्वार में जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े करोड़ों की वारदात की। वहीं इसके बाद कालाढूंगी क्षेत्र में भी बीती रात सर्राफा प्रतिष्ठान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। ऐसे में अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की नींद टूट गई है। उन्होंने चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत आज एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने नैनीताल रोड पर स्थित सभी प्रमुख ज्वैलरी शॉपों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में डराने लगा डेंगू, पांच जिलों में कुल 75 मामले आए सामने, बढ़ी टेंशन

निरीक्षण के दौरान एसपी ने कई दुकानों में सुरक्षा के लिए जरूरी उपकरणों की कमी पाई, जैसे कि पुराने असलहे और खराब सीसीटीवी कैमरे। उन्होंने दुकानों के मालिकों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को सख्त बनाया जाए। विशेष रूप से, सुरक्षा गार्डों को बंदूकधारी होना चाहिए, और इमरजेंसी अलार्म की 24 घंटे व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में खाद-बीज की दुकान में लगी आग, तत्काल पहुंची अग्निशमन टीम ने पाया काबू, बड़ा हादसा टला

साथ ही, एसपी ने 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ-साथ कैमरों की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत मदद मिल सके। हरिद्वार की घटना राज्य में एक महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दा बन चुकी है, और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकना अत्यंत आवश्यक है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440