अखिल ब्राह्मण महासभा ने किया रजत पदक विजेता बॉक्सर लक्की राणा को सम्मानित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बॉक्सिंग में रजत पदक जीतने वाली लक्की राणा को अखिल ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बता दें कि मोंटनेग्रो यूरोप में आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड की शान लक्की राणा ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि पर विशाल शर्मा ने उनके घर जाकर बधाई दी और सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि कम संसाधनों के बावजूद लक्की ने जो प्रतिभा दिखाई है, वह सराहनीय है। सरकार को चाहिए कि वह प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए उनकी आर्थिक मदद और प्रोत्साहित करे। जिससे यह खिलाड़ी आगे बढ़ सकें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि घ्बॉक्सर के पिता से बात चीत में पता चला कि अभी तक शासन व प्रशासन का कोई भी व्यक्ति उन्हें प्रोत्सहित करने नहीं आया। शर्मा ने कहा कि इस मामले को ब्राह्मण महासभा सरकार के सामने लेकर जाएगी। इस दौरान नगर अध्यक्ष मधुसूदन जोशी, राजीव शर्मा, भास्कर जोशी आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440