अक्षय तृतीया 2023: अक्षय तृतीया पर धन प्राप्ति के लिए करें यह उपाय, मिलेगा माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद

खबर शेयर करें

Akshaya Tritiya 2023: Do this remedy to get wealth on Akshaya Tritiya, you will get the blessings of Maa Lakshmi

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। शनिवार को वैशाख शुक्ल की तृतीया है जिसे आम तौर पर अक्षय तृतीया या आखा तीज के नाम से पुकारा जाता है। इस दिन से मांगलिक कार्यों की शुरूआत होती है। यह अबूझ मुहूर्तों में शामिल होता है, जिसके लिए किसी समय व तिथि की आवश्यकता नहीं होती है। लोग अपनी इच्छा अनुसार किसी भी समय इस दिन कोई भी मांगलिक कार्य, जैसे- विवाह, सगाई समारोह, जन्म दिन, गृह प्रवेश, भूमि पूजन, दुकान पूजन व हर प्रकार की खरीदीरी-इत्यादि कर सकते हैं। इस दिन जहाँ इस प्रकार के कार्यों को प्रमुखता से किया जाता है, वहीं दूसरी ओर अक्षय तृतीया पर लोग वाहनों की खरीदी भी जमकर करते हैं। इनमें ज्यादातर दोपहिया व चार पहिया वाहन शामिल होते हैं।

इस दिन की शास्त्रों में बड़ी महत्ता बताई गई है। शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन किये गए दान-पुण्य के कार्यों का फल जल्दी और पूरा मिलता है। इसलिए इस दिन कई तरह के उपाय भी किये जाते हैं। आज हम अपने खास खबर डॉट कॉम के पाठकों को आखा तीज पर किये जाने वाले धनलाभ के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके जीवन में बरकत आती है। आइए डालते हैं एक नजर धनलाभ के उन उपायों के बारे में जो आखातीज के दिन किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में 16 साल की नाबालिग पत्नी से शादी और बच्चा होने पर युवक गया जेल

करें महालक्ष्मी यंत्र की पूजा
आखा तीज पर महालक्ष्मी यंत्र का पूजन कर विधि-विधान पूर्वक इसकी स्थापना करें। यह यंत्र धन वृद्धि के लिए अधिक उपयोगी माना गया है। कम समय में ज्यादा धन वृद्धि के लिए यह यंत्र अत्यन्त उपयोगी है। इस यंत्र का प्रयोग दरिद्रता का नाश करता है।

माँ लक्ष्मी के चरणों में रखें सात लक्ष्मीकारक कौडिय़ाँ
अक्षय तृतीया की शाम को मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और उसके बाद मां लक्ष्मी के चरणों में सात लक्ष्मीकारक कौडिय़ां रखें। आधी रात के बाद इन कौडिय़ों को घर के किसी कोने में गाड़ दें। इस प्रयोग से शीघ्र ही आर्थिक उन्नति होने के योग बनेंगे।

माँ लक्ष्मी को भेंट करें कमल के फूल
आखा तीज की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निपट कर किसी लक्ष्मी मंदिर में जाएं और मां लक्ष्मी को कमल के फूल अर्पित करें और सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं। मां लक्ष्मी से धन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए प्रार्थना करें। कुछ ही समय में आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः जंगल में मिला बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव, जंगली जानवर का हमला होने की आशंका

करें श्रीमंगल यंत्र की पूजा
अक्षय तृतीया पर श्रीमंगल यंत्र का पूजन कर स्थापना करें। इस यंत्र के नियमित पूजन से शीघ्र ही सभी प्रकार के कर्जों से मुक्ति मिल जाती है। मंगल भूमि कारक ग्रह है। अतरू जो इस यंत्र को पूजता है वह अचल संपत्ति का मालिक होता है।

करें कनकधारा यंत्र की स्थापना
श्रीकनकधारा धन प्राप्ति व दरिद्रता दूर करने के लिए अचूक यंत्र है। इसकी पूजा से हर मनचाहा काम हो जाता है। यह यंत्र अष्टसिद्धि व नवनिधियों को देने वाला है। इसका पूजन व स्थापना भी अक्षय तृतीया पर करें।

ईशान कोण में जलाएँ गाय के घी की दीपक
आखा तीज की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें, साथ ही दीए में थोड़ी सी केसर भी डाल दें। इस उपाय से भी धन का आगमन होने लगता है।

लक्ष्मी पूजन में रखें चांदी के सिक्के, रुपये और कौड़ी
पुराने चांदी के सिक्के और रुपयों के साथ कौड़ी रखकर उनका लक्ष्मी पूजन के समय केसर और हल्दी से पूजन करें। पूजा के बाद इन्हें तिजोरी में रख दें। इस उपाय से बरकत बढ़ती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440