उत्तराखण्ड में 5 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट, इन जिलों में झमाझम बारिश होने के आसार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज 5 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पर्वतीय जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। मैदानी जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। WEATHER ALERT IN UTTARAKHAND

राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में रविवार को सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। हालांकि मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज बारिश की आशंका जताई है। साथ ही कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम तक मौसम बदल सकता है और कई जगह पर बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो सकता है. उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी देहरादून के अलावा गढ़वाल में उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें -   कार्तिक मास 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगा, दीपदान से मिलता है कभी न खत्म होने वाला पुण्य

जबकि कुमाऊं के नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और चंपावत जिले में तेज बारिश हो सकती है. इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। उधर दूसरी तरफ मौसम विभाग में टिहरी और पौड़ी जिले में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका व्यक्त है। इस तरह देखा जाए तो राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। जिन जगहों पर मौसम साफ है वहां भी शाम तक आसमान में काले बादल छा सकते हैं। राज्य के पर्वतीय जनपदों में बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं होने की संभावना रहती हैं। लिहाजा जिला प्रशासन और एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन विभाग पर्वतीय जिलों को लेकर अलर्ट पर रखा गया है। फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त के बाद पहाड़ों में तेज बारिश का अनुमान है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440