Uttarakhand weather: समाचार सच, देहरादून (एजेन्सी)। उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस तरह शनिवार को देहरादून सहित अन्य जिलों में तेज बारिश के एक-दो दौर होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है उनमें कुमाऊं के नैनीताल, चंपावत बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिला शामिल है. इन जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि कुमाऊं के ही बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। शनिवार सुबह को राजधानी देहरादून में सुबह के समय मौसम खुला दिखाई दिया और हल्की धूप ने बारिश के संकेत कम कर दिए. हालांकि गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को हिदायत दी है कि संवेदनशील क्षेत्रों रहने वाले और चार धाम यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्री सतर्कता बरते। बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा के लिए निकले। शुक्रवार को भी देहरादून में सुबह से तेज धूप खिली रही। जिससे तापमान भी बढ़ गया और लोग गर्मी से बेहाल रहे। पारे में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ। लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में आंशिक बादल मंडराने लगे।
शाम के समय झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। जबकि शहरी क्षेत्र में इस आधे घंटे की बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया। जगह-जगह जल भराव होने के कारण लोगों को भारी मुसीबत उठानी पड़ी।
उत्तराखंड में आफत की बारिश से पूरे पहाड़ पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बारिश से कई संपर्क मार्गों पर मलबा गिरने से मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारिश से नदी-नाले उफान पर बहर रहे हैं। वहीं केदारघाटी में बीते दिनों आई आपदा के पैदल मार्ग को खासा नुकसान पहुंचा है, जिसे दुरुस्त करने में प्रशासन जुटा हुआ है। जिससे केदारनाथ पैदल यात्रा जल्द शुरू हो सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440