19-20 सितंबर को अलर्ट! उत्तराखंड में बारिश से आफत के संकेत, सरकार ने बढ़ाई सख्ती

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून डेस्क। उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति के बाद अब चमोली जिले के नंदानगर में बादल फटने की घटना ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। तेज बारिश और बादल फटने से कई मकान ध्वस्त हो गए हैं, जबकि कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें -   जमरानी बांध पर तेज हुआ काम, 2026 तक टनल–डैम तैयार करने के निर्देश

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 19 और 20 सितंबर को भी प्रदेश के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, अगले हफ्ते से मानसून के कमजोर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -   RTI के दुरुपयोग पर डीएम का बड़ा एक्शन, अपने ही दफ्तर से सूचना मांगना पड़ा महंगा

सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। खासतौर पर नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने, खाद्यान्न, पानी और आवश्यक दवाओं का पर्याप्त भंडारण करने के आदेश दिए गए हैं।

फिलहाल, उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश डर और तबाही का कारण बनी हुई है और प्रशासन राहत-बचाव कार्यों में पूरी ताकत से जुटा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440