समाचार सच, अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। भतरोंजखान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनुवाडोखन के पास एक एर्टिका कार (UK19TA-2494) अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, कार दिल्ली से देघाट की ओर जा रही थी। हादसे के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे। मृतक की पहचान 18 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र चंदन राम, निवासी ग्राम तिमली, तहसील स्याल्दे, थाना देघाट, जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई है। वहीं चालक सुरेश राम (45 वर्ष), पुत्र बहादुर राम, निवासी संगम विहार, नई दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने गहरी खाई में उतरकर घायल चालक को बाहर निकाला और रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। मृतक मोहित कुमार का शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरोंजखान में रखा गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है। इस हृदयविदारक हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440