स्मार्ट पुलिसिंग के साथ – साथ शस्त्रों की बेसिक प्रैक्टिस भी जरूरी: डॉ. जगदीश चंद्र

खबर शेयर करें

Along with smart policing, basic practice of weapons is also necessary: Dr. Jagdish Chandra

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र द्वारा आज सोमवार को थाना तल्लीताल का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से पूर्व थाना तल्लीताल की सुसज्जित सशस्त्र गार्द द्वारा एसपी क्राइम सर को सशस्त्र सलामी दी गई। तत्पश्चात उनके द्वारा थाना तल्लीताल के संपूर्ण थाना परिसर का भौतिक मुआयना करते हुए कर्मचारी गणों के रहन- सहन हेतु बनाए स्मार्ट बैरक एवम महिला बैरक का मौका मुआयना किया गया इसके साथ ही भोजनालय (मैंस) मैं भोजन की गुणवत्ता भी परखी गई।
थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय के निरीक्षण दौरान ऑनलाइन जीडी, एफ.आई.आर. आरोप पत्र, अंतिम रिपोर्ट एवम विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलो की भी स्थिति जांची गई।
थाने के माल खाने का निरीक्षण कर माल मुकदमाती मालों के शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष तल्लीताल को निर्देशित किया गया। थाने के शस्त्रागार में रखे शस्त्रों का बारीकी से निरीक्षण/मिलान जीपी लिस्ट के अनुसार किया गया। एसपी क्राइम द्वारा थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक गण एवं पुलिसकर्मियों से शस्त्रों का शस्त्राभ्यास करवाया गया साथ ही निर्देशित किया गया कि भविष्य में थाने के प्रत्येक कर्मचारी को सप्ताह में एक बार शस्त्रों की सफाई एवं बेसिक शस्त्राभ्यास अवश्य करवाया जाए।
इसके बाद उनके द्वारा थाना कार्यालय के विभिन्न महत्वपूर्ण रजिस्टरो (ग्राम अपराध रजिस्टर, माल मशरूका रजिस्टर, गुमशुदगी रजिस्टर, डायल 112 रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर और बीट रजिस्टर, न्यायालय अहकामात पुलिस अहकमात एवं हिस्ट्रीशीटर रजिस्ट्रो का भी गहनता के साथ अवलोकन किया गया जिस दौरान सभी दस्तावेज अध्यावधिक पाए गए। थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान रोहतास सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल, महिला उपनिरीक्षक सोनू बाफिला, हे.का. शिवराज राणा, कांस्टेबल क्लर्क राजेंद्र मेहरा सहित थाने में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440