छोटे दुकानदारों की तरफ भी ध्यान दे सरकारः कुंवर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से बाजार में अब छोटे दुकानदारों, रेहड़ी-ठेले लगाने वालों को भी कमाने खाने का मौका देने की मांग की है। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की वीडियो कांफ्रेंसिंंग के माध्यम से आयोजित बैठक में कहा गया कि जहां एक ओर बड़े व्यापारियों, स्टोन क्रशरों, शराब की दुकानों खोलने की इजाज़त दी है, वहीँ दूसरी ओर 48 दिन से छोटे दुकानदार जो ठेले-खोमचे लगाकर अपना जीवन यापन करते थे, उनके सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। 

कहा गया कि जहां एक ओर प्रशासन भारी विरोध के बावजूद खनन, शराब, खोलने पर आमदा है। वहीं दूसरी ओर गरीब दुकानदारों की चिंता नहीं की जा रही है। इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि रोज़ी रोटी कमाने का अधिकार सभी का है। इसमें कुछ लोगों को छूट देना और कुछ लोगों को राहत न देना उचित प्रतीत नहीं होता है। कहा कि हल्द्वानी व आस-पास में कई ऐसे दुकानदार हैं, जिन्होंने लॉक डाउन शुरू होने के बाद एक दिन भी दुकान नहीं खोली है। अब उनके समक्ष खाने-पीने की भी समस्या खड़ी हो गयी है। ऐसे में सरकार को सबके लिए समान नियम बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड की गढ़वाल सीट से कांग्रेस के गोदियाल ने किया नामांकन, कहा-पहाड़ के व्यक्तियों की लड़ाई के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं

वीसी में भाग लेने वालों में प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, मुकेश बेलवाल, आफ़ताब हुसैन, जगमोहन चिलवाल, अनिल खंडेलवाल, महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, हल्द्वानी ग्रामीण अध्यक्ष हर्ष जलाल, चोरगलिया अध्यक्ष दीपक थुवाल, लालकुआं अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, हल्दूचौड़ अध्यक्ष भास्कर सुयाल, यातायात नगर अध्यक्ष राजकुमार नेगी, भीमताल  अध्यक्ष संदीप पांडे, युवा  जिला अध्यक्ष अतुल गुप्ता,  बेतालघाट के शेखर दानी, हरजीत चड्ढा, अशोक मोंगिआ, आशा उप्रेती, तारा दत्त पांडेय, कमल महरा ने भी अपने विचार रखे।    

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440