समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कुछ वस्तुएं बताई गई हैं जिन्हें तिजोरी में रखने से कई प्रकार के लाभ हो सकते हैं। इन्हीं में से एक है फिटकरी। फिटकरी को धन आकर्षित करने वाला माना जाता है और साथ ही, फिटकरी के प्रभाव से नकारात्मक ऊर्जाएं भी दूर होती हैं। ऐसे में अगर फिटकरी को घर की तिजोरी में रखा जाए तो इससे कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
घर की तिजोरी में फिटकरी रखने के क्या लाभ हैं?
घर की तिजोरी में मां लक्ष्मी का वास होता है जो धन की देवी मानी जाती हैं। वहीं, फिटकरी को धन आकर्षित करने के लिए श्रेष्ठ बताया गया है। ऐसे में घर की तिजोरी में फिटकरी रखने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
- घर में धन का अभाव नहीं रहता है। धन बाधित करने वाले दोष दूर होते हैं और अगर किसी ग्रह के क्रोध के कारण धन हानि हो रही है तो उसमें भी राहत मिलती है। घर की तिजोरी में फिटकरी रखने से धन में वृद्धि होती है।
- हालांकि फिटकरी रखने के सही तरीके का पालन करने के बाद ही उसका शुभ प्रभाव दिखाई देता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फिटकरी को शुक्रवार के दिन एक लाल कपड़े में लपेटकर मां लक्ष्मी के सामने या मंदिर में रखें।
- इसके बाद, उस फिटकरी को अगले शुक्रवार के दिन लाल गुलाब के साथ घर की तिजोरी में रख दें। ध्यान रहे गुलाब का फूल 11 शुक्रवार तक बदलते रहना है। इससे आपको खुद ही घर में शुभ प्रभाव दिखने लग जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440