शौक और सेवा का कमालः हल्द्वानी के डॉ. प्रमोद गोल्डी को मिला इंडिया स्टार अवार्ड 2025

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। लायंस क्लब ग्रीन सिटी के अध्यक्ष और वरिष्ठ व्यापारी-नेता डॉ. प्रमोद अग्रवाल (गोल्डी) को प्रतिष्ठित India Star Independence Award 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान एडिटर इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से उनके असाधारण संग्रह-शौक, अ‌द्भुत समाजसेवा और राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज की गई उपलब्धियों के लिये प्रदान किया गया।

डॉ. गोल्डी को यह अवार्ड खासतौर पर उनके नोटों, सिक्कों, ऑटोग्राफ और फोटोग्राफ के अनोखे संग्रह के साथ-साथ 38 बार किये गए रक्तदान और समाज सेवा में लगातार योगदान के लिए दिया गया। उनके नाम पर पहले से ही लिम्का बुक, इंडिया बुक, यूके बुक, यूपी बुक और कई वर्ल्ड रिकॉर्ड सूची में दर्जियाँ मौजूद हैं, जिनमें उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।

यह भी पढ़ें -   विज्डम पब्लिक स्कूल में राधाकृष्ण जन्मोत्सव पर शिक्षकों का भव्य सम्मान, बच्चे और गुरु बने एक!

सम्मान की खुशी में व्यापार मंडल, लायंस क्लब और पशहर के गणमान्य लोगों ने डॉ. गोल्डी को बधाई और सम्मान व्यक्त किया। व्यापार मंडल के डॉ. धर्म प्रकाश यादव, नवीन चंद्र वर्मा, राजीव अग्रवाल, सांसद अजय भट्ट, कमिश्रर दीपक रावत, और गोल्डी मसाले के निदेशक श्री सुरेंद्र गुप्ता समेत अनेक सदस्यों ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताया। लायंस क्लब के निशुल अग्रवाल, डॉ. अनुज अग्रवाल, अनुज कांत अग्रवाल, मुकेश गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों ने भी उन्हें अन्यतम सम्मान बताया।

स्थानीय समाज में दैर्दिन्य दूर करने और सार्वजनिक योगदान के क्षेत्र में डॉ. गोल्डी की सक्रियता लंबे समय से चर्चित रही है। उनके समर्पण ने न केवल रक्तदान तथा सामाजिक पहल को मजबूती दी है, बल्कि युवा वर्ग में सेवा-भावना और शौक के प्रति लगाव को भी प्रोत्साहित किया है। अतिथियों ने कहा कि ऐसे लोककल्याणकारी अभियान और व्यक्तिगत जिन्दगी के रिकॉर्ड पूरे समाज के लिए प्रेरणा हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड की राशन दुकानों में सफेद वाले नमक को लेकर हड़कंप, एक साथ 19 सरकारी राशन की दुकानों पर छापेमारी

इस मौके पर समाज के लोग और संगठन भविष्य में भी ऐसे सकारात्मक कार्यों में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दे चुके हैं। डॉ. गोल्डी की यह उपलब्धि न सिर्फ व्यक्तिगत मान्यताओं का प्रतिनिधित्व करती है, बल्कि हल्द्वानी के लिए भी गौरव का विषय बनी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440