महानायक अमिताभ बच्चन दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से होंगे सम्मानित

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। महानायक अमिताभ बच्चनको दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
उक्त जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने उन्हें अपनी ओर से दिली मुबारकबाद भी दी। उन्होंने ने अपने ट्वीट में लिखा है कि महानायक अमिताभ बच्चन को, जिन्होंने दो पीढ़ियों तक हमारा मनोरंजन किया और हमें प्रेरणा दी है, उन्हें पूर्ण सहमति से दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस घोषणा पर खुश है। अमिताभ बच्चन को सदी के महानायक का दर्जा मिला हुआ है। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में 50 साल से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं। अमिताभ को 1970 के दशक में विशेष सफलता मिली और उनकी प्रसिद्धि उसके बाद से लगातार बढ़ती ही चली गई।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

यूं तो अमिताभ बच्चन अपने करियर में कई पुरस्कार जीत चुके हैं। इनमें तीन राष्ट्रीय पुरस्कार भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें 12 फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुके हैं। इतना ही नहीं उनके नाम सबसे ज्यादा बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्मफेयर अवॉर्ड का रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें -   नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024: उत्तराखंड ने किया शानदार प्रदर्शन, जीते 20 स्वर्ण पदक

अमिताभ बच्चन ने एक्टिंग के अलावा प्लेबैक सिंगर, फिल्म निर्माता और टीवी प्रजेंटेटर के रोल में भी हाथ आजमाया है। इतना ही नहीं उन्होंने इन रोल में भी बहुत ज्यादा ख्याति कमाई है. अमिताभ बच्चन 1984 से 1987 तक लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440