समाचार सच, ऋषिकेश। सुप्रसिद्ध सिनेअभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों हिंदी फिल्म गुडबाय की शूटिंग के लिए ऋषिकेश आए हुए हैं। शूटिंग से समय मिला तो बीती रात्रि अमिताभ बच्चन ने ऋषिकेश के सिनेमा हाल रामा पैलेस में आरआरआर फिल्म देखी। इस दौरान उनका प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
आपको बताते चले कि इन दिनों कुछ समय से अमिताभ बच्चन फिल्म गुडबाय की शूटिंग के सिलसिले में ऋषिकेश प्रवास पर हैं। शूटिंग से फुर्सत मिलने के बाद अमिताभ बच्चन अपने साथी कलाकार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, अभिनेता सुनील ग्रोवर आदि के साथ देहरादून रोड स्थित सिनेमा हाल रामा पैलेस पहुंचे। महानायक को देख कर प्रशंसक उनसे मिलने के लिए उत्सुक हो गए। सिनेमा हाल के स्वामी अशोक गुप्ता, डा. प्रियंका गोयल, हिमांशु गोयल, जयंत जोशी, प्रशिता जोशी, अक्षत गोयल आदि ने महानायक की आरती उतार कर उनका स्वागत किया। उन्हें गंगाजलि भी भेंट की गई। अमिताभ ने आरआरआर पूरी फिल्म देखी। अमिताभ बच्चन ने थानो रोड स्थित भुइया मंदिर के पास फिल्म गुडबाय के कुछ दृष्यों की शूटिंग की। इस दौरान वहां पर प्रशंसकों की भीड़ लगी रही। अमिताभ बच्चन 25 मार्च को फिल्म गुडबाय की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे। जिसके बाद से उन्होंने ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्र की विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440