हल्द्वानी: रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात महिला की लाश, रानीखेत एक्सप्रेस से हादसे की आशंका

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। लालकुआं-हल्द्वानी रेलवे ट्रैक पर बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गौला बाईपास रोड स्थित स्लॉटर हाउस के पास रेलवे लाइन पर एक महिला का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 6.30 से 7 बजे के बीच हुआ। अज्ञात महिला की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें -   श्राद्ध पक्ष 2025: सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर नहीं रहेगा सूर्य ग्रहण का सूतक, पितरों के लिए दोपहर में करें धूप-ध्यान

प्रथम दृष्टया पुलिस को आशंका है कि महिला ट्रेन से सफर कर रही थी और संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने संभावना जताई है कि महिला दिल्ली से काठगोदाम जा रही रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आई होगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड: खेत में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

घटनास्थल की जांच के साथ ही पुलिस आसपास के थाना-चौकियों को सूचना भेजकर महिला की पहचान कराने की कोशिश में जुटी है।

थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440