समाचार सच, लालकुआं/नैनीताल। आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की एक अहम समीक्षा बैठक अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें दुग्ध गुणवत्ता, विपणन व्यवस्था और कोल्ड चेन को और अधिक मजबूत बनाने पर मंथन हुआ। बैठक में पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों के पर्यवेक्षक, मार्ग प्रभारी और डिपो प्रभारी मौजूद रहे।
उपनिदेशक संजय उपाध्याय की उपस्थिति में हुई इस बैठक में दुग्ध विक्रय एवं विपणन प्रणाली को अधिक सक्रिय, पारदर्शी और प्रभावी बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विक्रेताओं और उपभोक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद समय पर उपलब्ध कराए जा सकें।
उपभोक्ताओं से सीधा संवाद बढ़ाने के निर्देश
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे उपभोक्ताओं से अधिक संपर्क स्थापित करें और लैक्टोमीटर व मिलावट जांच किट का वितरण कर दुग्ध गुणवत्ता से संबंधित आवश्यक जानकारी साझा करें। साथ ही फील्ड स्तर पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।
अध्यक्ष मुकेश बोरा का स्पष्ट संदेश
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि आँचल दुग्ध संघ की प्राथमिकता विक्रेताओं और उपभोक्ताओं दोनों के हितों का संतुलन बनाए रखना है।
उन्होंने दो टूक कहा कि गुणवत्ता के स्तर पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और दुग्ध व दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाया जाएगा। संघ को मजबूत करने के लिए फील्ड स्तर पर अनुशासन और आपसी समन्वय को आवश्यक बताया।
परिवहन और मार्गों की सख्त निगरानी
उपनिदेशक संजय उपाध्याय ने क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों को मार्गों का नियमित निरीक्षण करने और परिवहन व्यवस्था की सतत निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विक्रेताओं व उपभोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए, जिससे संघ की कार्यप्रणाली पर भरोसा बना रहे।
गुणवत्ता, सदस्यता और आपूर्ति बढ़ाने पर सहमति
बैठक में दुग्ध गुणवत्ता जांच प्रणाली को और सुदृढ़ करने, संघ की सदस्यता बढ़ाने तथा दुग्ध आपूर्ति में वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी। संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और फील्ड स्तर पर बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, विपणन अधीक्षक विजय सिंह चौहान सहित विपिन तिवारी, हेमंत पाल, जितेंद्र खोलिया, चंद्र प्रकाश जोशी, महेश पांडे, कुलदीप रैकवाल, लोकेश शर्मा, मनोज कुमार, सुदर्शन, पारस, सुमित तिवारी, सुमित पांडे समेत अन्य अधिकारी एवं विपणन प्रभारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



