हल्द्वानी की प्राचीन रामलीलाः विभीषण शरणागति, रामेश्वर स्थापना, अंगद-रावण संवाद का कलाकारों ने किया मंचन

खबर शेयर करें

Haldwani Ramlila: समाचार सच, हल्द्वानी। यहां की प्राचीन श्री रामलीला मैदान में चल रही दिन की लीला में व्यास पुष्कर दत्त शास्त्री ने बिभिषण शरणागति, सेतु बंध श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग स्थापना तथा अंगद रावण संवाद की लीला का मंचन रामायण की सुंदर चौपाई गा कर करवाया। वहीं रात्रि लीला में सीता हरण, शबरी मिलन तथा श्री राम सुग्रीव मित्रता का मंचन कराया गया।

बुधवार की लीला में महाराज रावण को उनके अनुज विभीषण द्वारा समझाया जाता है कि भैया राम और आप संधि कर लीजिए और माता जानकी को आदर सहित राम को सौंप दीजिए, ऐसा करने से आपका ही भला होगा। यह सुनकर रावण क्रोधित हो जाता है, विभीषण को पैर की ठोकर मारकर लंका से बाहर कर देता है।

विभीषण राम जी की शरण मे आ जाता है, राम जी विभीषण से पूछते है कि इस अगाद सागर को कैसे पार किया जाए, तब विभीषण के बताए अनुसार राम जी सागर से रास्ते मांगने के लिए उससे विनय करते है। तीन दिन बीत जाने के पश्चात राम जी क्रोध से सागर को सुखाने के लिए अग्नि बाण का संधान करते है। तब सागर प्रकट हो जाता है, क्षमा याचना करता है, और राम जी को सेतु बनाने के लिए मार्ग बताता है, तब राम जी रामेश्वर भोले नाथ की स्थापना करते हैं और उनके पूजन अर्चन के कार्य को लंका नरेश रावण द्वारा सम्पन्न कराया जाता है और सेतु निर्माण का कार्य प्रारंभ करते है। राम जी अपनी सेना सहित सेतु पार करते है, और अंगद को लंका में शांति दूत बनाकर भेजते है, रावण से अंगद की नोंक-झोंक बड़े ही रोचक संवाद के रूप में मंच पर प्रस्तुत की गई।

यह भी पढ़ें -   सड़क हादसे में युवक की मौत, गले में फंसे नायलॉन के धागे से गई जान

लीला में अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, एडीएमएल रुद्रपुर पंकज उपाध्याय, दीपक अग्रवाल, कन्नू परगाई, हितेंद्र उप्रेती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरमवाल, विजय अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, रामबाबू जायसवाल रहे। जबकि श्री राम लीला मंचन में आज राधा कृष्ण सोसाइटी अध्यक्ष श्रीमती राधा, बीपीएल सेवा संस्था अध्यक्ष श्रीमती पार्वती किरौला ,कसौधन समाज अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा गुप्ता ने सेवा दी। समिति के सदस्यों में गोपाल पाल, विवेक कश्यप, भवानी शंकर नीरज, प्रदीप जनौटी,मनोज गुप्ता, बसंत अग्रवाल ,अतुल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।

मैदान में सुंदर सेतु बंध की झांकी का निर्माण सुशील शर्मा, रोहित, महेश राजा, नीरज तथा नब्बू भाई द्वारा कराया गया। वहीं संचालन समिति सदस्य तनुज गुप्ता ने बताया कि दशहरे वाले दिन सुंदर आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440