व्यापारियों में गुस्सा, फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला

खबर शेयर करें

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला युवा इकाई तथा महानगर इकाई ने किया जोर प्रदर्शन

समाचार सच, हल्द्वानी। गलवान घाटी में चीन सैनिकों द्वारा धोखे से किए गए हमले के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला युवा इकाई तथा महानगर इकाई के पदाधिकारियों ने अलग-अलग जगहों पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए चीन के राष्ट्रपति तथा चीन के राष्ट्रीय का दहन किया।

युवा जिला प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा भारत चीन सीमा के गलवान घाटी में भारत मां की सीमा सुरक्षा में लगे वीर जवानों पर चीन सैनिकों द्वारा धोखे से किए गए हमले के विरोध में बुद्ध पार्क में चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। इस दौरान व्यापारियों ने शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि भी दी।

इस मौके पर पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा जिला अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल दीपू तथा युवा महामंत्री परमजीत पम्मा का कहना था कि पड़ोसी देश चीन द्वारा लगातार सीमा पर तनाव का माहौल बनाया जा रहा है। चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया जा रहा है तथा भारतीय सैनिकों को उकसाकर सीमा पर तनावपूर्ण माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने चीन की नापाक हरकत पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि अब चीन को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। उन्होंने सरकार से चीन पर जवाबी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लोगों से चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील भी की।
प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से हेमन्त पाल आर्य, सोशल मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र जायसवाल, आकाश गुप्ता, विपिन साहू, अमन पाल सिंह, दीपक गुप्ता, जस्सी चड्ढा, हेमन्त गुप्ता, मुकुल अग्रवाल, प्रदीप बिष्ट, अमित बिष्ट, संजय गोयल सहित युवा व्यापारी शामिल थे।

यह भी पढ़ें -   बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

इधर प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की महानगर इकाई के पदाधिकारियों ने गलवान घाटी में हुए शहीद भारतीय वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कालाढूंगी चौराहा में चाइना के राष्ट्रपति का पुतला एवं चाइना का झंडा फूंककर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर व्यापारी नेताओं का कहना था कि सरकार केा अब चाइना के साथ सारे सम्बन्धों पर पुर्नविचार करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मण्डल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पाण्डे, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता, प्रचार मंत्री संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष रक्षित वर्मा, संयुक्त मंत्री संदीप सक्सेना, महिला सचिव रेनू टंडन, अमरजीत सेठ्ठी, जाकिर सिद्दीकी, तलब एतिसाम, अंकुर ओब्राय, साबिर सलमानी, अतुल प्रताप सिंह, सतीश कश्यप, विजय गुप्ता, पवन सागर, कुलदीप सक्सेना, दलजीत नागपाल, सौरभ सिंघल सहित आदि व्यापारीगण मौजूद थे।

Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440