फिटनेस फीस व तेल मूल्य बढ़ाने से नाराज वाहनों स्वामियों ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी (संवाददाता-सुशील भट्ट)। वाहनों की फिटनेस फीस व तेल के दाम बढ़ाये जाने से महानगर हल्द्वानी के वाहन स्वामियों में केंद्र सरकार के प्रति गहरा आक्रोश है। शनिवार को यहां यातायात नगर में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल, कुमाऊं ट्रांसपोर्ट यूनियन संयुक्त मोर्चा के ट्रांसपोर्ट व्यवसाई और गोला खनन से जुड़े वाहन स्वामियों द्वारा थाली बजाकर प्रदर्शन जोरदार प्रदर्शन किया।

Ad Ad

इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा 15 साल से वाहनों की फिटनेस फीस व तेल के दाम को बढ़ाकर वाहन स्वामी व परिवहन व्यवसायियों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है और दो साल से कोरोना की मार झेल रहे ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों का बुरा हाल है। उनका कहना था कि सराकर ने फिटनेस की फीस बढ़ाकर वाहन स्वामियों की कमर तोड़ दी है, जबकि करोना काल से वाहन स्वामी घाटा झेल रहे हैं। वहीं पुराने वाहनों पर जीपीआरएस अनिवार्य कर दिया गया है। वाहन स्वामियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनकी पीड़ा को ध्यान में रखते हुए ठोस कदम उठाये जाये।

यह भी पढ़ें -   16 करोड़ के विकास की ताकत के साथ उतरीं बेला तोलिया, कहा-भ्रामक साजिशों से नहीं रुकेंगी, जनता का विश्वास ही मेरी ताकत

प्रदर्शन करने वालों में संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार सिंह नेगी, कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा, गोला खनन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, संयुक्त मोर्चा के पंडित दया किशन शर्मा, नवीन मेलकानी, भूपेंद्र सिंह, सतीश जोशी, उमेश चंद्र सोनू, गौरव मैतोलिया सहित वाहन स्वामी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440