लेखपालों का ऐलान-कहा कार्य क्षेत्र से अतिरिक्त सर्किल क्षेत्र हटाये जाएं नहीं तो 30 जून से होगा कार्य बहिष्कार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/कालाढूंगी। नैनीताल जिले के लेखपालों ने ऐलान करते हुए कहा कि उनके कार्य क्षेत्र से अतिरिक्त सर्किल क्षेत्र से हटाया जाएं, अन्यथा उनको अतिरिक्त सर्किल कार्य का बहिष्कार करने को मजबूर होना पड़ेगा। लेखपालों ने उक्त मामले में लालकुआँ तहसीलदार के माध्यम से हल्द्वानी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रेषित किया है। जिसमें में लेखपालों ने कहा कि अगर 29 जून तक उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो वे 30 जून से समस्त लेखपाल अतिरिक्त सर्किल का कार्य बहिष्कार किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -   लोहड़ी 2025: किस दिन मनाई जाएगी लोहड़ी 13 या 14 जनवरी? जानें सही तारीख

इधर विगत दिनों कालाढूंगी तहसील सभागार में आयोजित संघ की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष तारा चंद्र घिल्डियाल की जिलेभर की तहसीलों में लेखपालों की भारी कमी है, जिस कारण एक लेखपाल के पास दो से तीन, चार तक सर्किल हैं। जिस कारण वो खुद तो परेशान हैं ही समय
पर कार्य न होने से क्षेत्रीय जनता को भी परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड लेखपाल संघ के माध्यम से यह मांग सरकार तक भेजी जा रही है, जिसमें चेतावनी दी गयी कि अगर 15 दिनों के अंदर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो 30 जून से अतिरिक्त सर्किल के कार्य का बाहिष्कार किया जाएगा। बैठक में इसके अलावा 2016 में नियुक्त हुए लेखपालों के स्थायीकरण, कोटिक्रम सूची, पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी की गई।

यह भी पढ़ें -   यह “जादुई” पानी कैसे वजन कम करने में मदद कर सकता है

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से महासचिव आशुतोष चंद्र, मनोज कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण यादव, राजीव सिंह बिष्ट, जितेंद्र मिश्रा, अभय कुमार, सुनीता जोशी लोहनी, शबनम परवीन, मीना कोहली, अरुण देवरानी, दीपक नेगी, विनोद कुमार चोपड़ा, गोपाल सिंह बिष्ट, राहुल आर्या, गिरीश चंद्र दुर्गापाल, दीपक टम्टा आदि शामिल रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440