क्षेत्र की समस्याओं का समाधान न होने पर चुनाव बहिष्कार का एलान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मालिकाना हक को लेकर व गफूरबस्ती के पुनर्वास सहित बनभूलपुरा क्षेत्र की अनेक समस्याओं के सन्दर्भ में बनभूलपुरा संघर्ष समिति संयोजक उवैस राजा के नेतृत्व में मुजाहिद चौक में लोगों ने मौन व्रत रखकर रोष जताया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों को मालिकाना हक, रेलवे के खम्बे, गफूर बस्ती का पुनर्वास, बड़ा अस्पताल, सीवर लाइन, पॉलिटेक्निक व आईटीआई और सरकारी स्कूलों की पढ़ाई की खराब व्यवस्था और टूटी सड़कों व नालियों का मुद्दा उठाया गया। मौन व्रत के बाद उवैस राजा ने कहा कि सरकार क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है। यहां अनेकों समस्याएं व्याप्त हैं। लेकिन इस ओर न तो सरकार ध्यान दे रही है और न ही जनप्रतिनिधि ही क्षेत्र की सुध ले रहे हैं। उन्होंने समस्याओं का समाधान न होने पर चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440