उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, आवेदन शुरू

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 8 मई से अंक सुधार की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके तहत बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण या कम अंक वाले छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रों आगामी 24 मई तक अंक सुधार के लिए आवेदन करना होगा। हाईस्कूल में दो विषयों और इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी सुधार के लिए परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद उसे भरकर डाक से बोर्ड कार्यालय भेज सकते हैं। बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने यह जानकारी दी।

Ad Ad

बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था। जिसके तहत हाईस्कूल में 1,15,666 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 3,289 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे. जबकि, 1,12,377 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें में 1,00,179 छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि, 12,179 छात्र अनुत्तीर्ण हुए. इसके साथ ही हाईस्कूल का रिजल्ट 89.14 प्रतिशत रहा।
जबकि इंटरमीडिएट में 94,255 छात्रों ने पंजीकरण किया था। जिसमें से 2,235 छात्र परीक्षा के दिन अनुपस्थित रहे। जबकि, 92,020 छात्रों ने परीक्षा दी। इंटरमीडिएट में 76,039 छात्रों ने परीक्षा पास की। जबकि, 15,977 छात्र अनुत्तीर्ण हो गए। इसी तरह 12वीं का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा।

यह भी पढ़ें -   भागवत कथा की भक्ति में डूबा कामलुवागांजा, कलश यात्रा से गूंज उठा त्रिमूर्ति मंदिर क्षेत्र… दर्जनों महिलाएं शामिल, जोशी जी की वाणी ने बाँधा भक्ति का समां!

अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए उत्तराखंड बोर्ड दोबारे परीक्षा कराने जा रहा है। जिसके तहत आज से अनुत्तीर्ण छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में छात्र 8 मई से 24 मई तक फार्म जमा कर सकते हैं. छात्र उत्तराखंड विद्यालयी परिषद कार्यालय की https://ubse.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भर सकते हैं।
इसके अलावा अनुत्तीर्ण छात्र परीक्षा सुधार का फॉर्म अपने विद्यालय से ही ले सकते हैं। जिसे अंतिम तिथि से पहले भरकर जिस विद्यालय में पढ़ रहे हैं, उसी विद्यालय में जमा करने होंगे। साथ ही ऑनलाइन भरने वाले परीक्षार्थी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके लिए कुछ शुल्क भी भरना होगा।

यह भी पढ़ें -   १ जुलाई २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका

Another chance for students who failed in Uttarakhand Board Result, application started

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440