समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हाइवे पर आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास हुआ, जहां सेल्स टैक्स की टीम द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान एक यूटिलिटी वाहन को रुकने का इशारा किया गया। अचानक ब्रेक लगते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों की एक के बाद एक टक्कर हो गई, जिसमें कुल छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सबसे पीछे आ रहा एक कंटेनर भी बेकाबू होकर पलट गया, जिससे हादसा और गंभीर हो गया।
इस हादसे में सुखदेव, निवासी सहारनपुर, की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके साथ ही सेल्स टैक्स के दो अधिकारी सुमन दास और नवीन महर भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया और यातायात बहाल किया।
थाना क्लेमनटाउन प्रभारी पंकज धारीवाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। इससे पहले सोमवार रात को भी देहरादून में एक सड़क हादसे में छह छात्रों की जान चली गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त निर्देश जारी करते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा उपायों पर जोर दिया है। जिला सड़क सुरक्षा समिति ने भी सड़क सुरक्षा पर गंभीरता से ध्यान देने के लिए एक जांच समिति का गठन किया है, जो 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440