समाचार सच, रामनगर (ब्यूरो)। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत होने से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मचा गया। कॉर्बेट के पशु चिकित्सक दुष्यंत शर्मा ने बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव नष्ट कर दिया।
ज्ञात हो कि छह दिन पूर्व भी एक बाघ की मौत हो चुकी है। बाघ का पिछला हिस्सा किसी जंगली जानवर द्वारा खाया गया था। उसकी नाक व गले की हड्डी टूटी होने के आधार पर विभाग द्वारा उसकी मौत आपसी संघर्ष में होना बताया था। शनिवार को ढेला पूर्वी बीट कक्ष नंबर दस में वन कर्मियों को गश्त के दौरान करीब चार वर्षीय एक और बाघ का शव मिला। मृत बाघ के पिछले हिस्से को भी किसी जंगली जानवर द्वारा खाया गया था।
शनिवार को मिले बाघ के शव की स्थिति भी पहले वाले बाघ जैसी ही मिली है। कार्बेट अधिकारी बाघ की मौत के पीछे आपसी संघर्ष को ही मुख्य वजह मान रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440