जहरीली शराब से एक और ग्रामीण की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। जहरीली शराब से करने वालो का सिलसिला अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी पथरी क्षेत्र के फूलगढ़ में कच्ची शराब पीने से एक और ग्रामीण की मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर ग्रामीण आज सुबह ही स्वजन अस्पताल लेकर गए थे। जहां उसने दम तोड़ दिया। गत दिवस सामने आए मामले के अगले दिन एक और ग्रामीण की मौत के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि गांव में कच्ची शराब पीने से बीमार होने वालों की संख्या कहीं ज्यादा हैं। लेकिन ग्रामीण इसे छिपा रहे हैं और पुलिस प्रशासन भी इससे बेखबर बना हुआ है। पथरी छेत्र के फूल गढ़ और शिवगढ़ गांव में चुनाव की कच्ची शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत हो गई थी। शुरुआती पड़ताल में जहरीली शराब से मौत का मामला बताया जा रहा है। हालांकि प्रशासन इसे नकारने में जुटा हुआ है। इस बीच रविवार को फूलगढ़ गांव निवासी रूपा उम्र 35 वर्ष की अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कच्ची शराब पीने से एक और ग्रामीण की मौत हुई है।ग्रामीणों से यह अपील की जा रही है कि यदि कोई बीमार है तो उसकी सूचना दें, ताकि उसे समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया जा सके। उन्होंने बताया कि शराब बनाने और पिलाने वालों की धरपकड़ की जा रही है। जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440