समाचार सच, उधमसिंह नगर/गदरपुर। उधमसिंह नगर जिले की पुलिस को अवैध रूप से असलहों की डिलीवरी मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना से तत्काल एक्शन पुलिस और एसओजी की टीम अवैध असलहों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके का फायदा उठाकर आरोपी के दो अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
बता दें कि मध्यप्रदेश से उधमसिंह नगर के गदरपुर में अवैध रूप से असलहे बिकने की मुखबिर से सूचना मिलने जिले की पुलिस एक्शन में आ गई। क्षेत्र की पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना के अनुसार रतनपुर बॉर्डर पर छानबीन शुरू कर दी। इसी दौरान एक व्यक्ति और दो लोग सफेद रंग का कट्टा और कंधे पर बैग लटकाए हुए सड़क किनारे खड़ा नजर आए। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने घेर कर उसे उन तीनों में से एक दबोच लिया। जबकि दो लोग मौके का फायदा उठाकर भाग गए। टीम द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की दो फैक्ट्री मेड पिस्टल, 12 बोर की एक पौनिया बंदूक तथा तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए।
पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम कृष्णपाल पुत्र स्वर्गीय ख्याली राम निवासी वार्ड नंबर 5 खेड़ा रुद्रपुर बताया। साथ ही उसने बताया है कि वह मध्यप्रदेश मुरैना से लाकर असलहों की यहां बिक्री करता है। पुलिस ने संबंधित धाराओं पर उसका चालान कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440