समाचार सच, हल्द्वानी। कुमाऊं के 6 जिलों के लिए सेना भर्ती 15 फरवरी से होगी। कुमायूं रेजीमेंट के रानीखेत सेंटर में 10 मार्च तक होने वाली इस भर्ती की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए मंडलायुक्त ने जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कुमाऊं के 6 जिलों के लिए आयोजित होने वाली सेना भर्ती में प्रतिभाग कोरोना जांच के बाद ही प्रतिभाग करेंगे। कर्नल भाष्कर तोमर डाइरेक्टर के अनुसार भर्ती के पहले दिन 15 फरवरी को धारचूला, गनाई, गंगोली (पिथौरागढ़) के युवा अपनी किस्मत आजमायेंगे। 16 फरवरी को मुनस्यारी, थल व बेरीनाग, 17 को डीडीहाट, देवथल व कनालीछिना (पिथौरागढ़), 18 को गंगोलीहाट व बंगापानी (पिथौरागढ़) की भर्ती होगी। जबकि 19 फरवरी को लोहाघाट (चम्पावत), 20 को चम्पावत, बाराकोट, 21 फरवरी को पूर्णागिरी-टनकपुर व पाटी, 22 फरवरी को पिथौरागढ़ की भर्ती होगी।
उन्होंने बताया कि अभी नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर की भर्ती की तिथियां घोषित नहीं की गई हैं। जल्द ही इन जिलों के लिए भर्ती तिथि की घोघ्षणा की जाएगी। बताया कि भर्ती से 72 घंटे पहले अभियर्थियो का उनके जनपदों में कोविड 19 का परीक्षण किया जायेगा। निगेटिव रिपोर्ट वाले अभ्यर्थियों को ही रानीखेत सेना रैली में ही भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। इधर सेना भर्ती कार्यक्रम के मद्देनजर मंडलायुक्त अरविन्द सिंह हयांकी ने जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रशासन इस भर्ती में सेना के अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इसके लिए सेना अधिकारियों से समय-समय पर वार्ता की जाए। साथ ही अभ्यर्थियों का समय रहते कोरोना टेस्ट करा लिया जाए। इस कार्य में हीलाहवाली कतई न बरती जाए। मंडलायुक्त ने कोविड परीक्षण केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ही परिवेक्षण हेतु तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को भी तैनात करने के निर्देश दिए हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










