वांछित अपराधियों को करें शीघ्र गिरफ्तार : अशोक कुमार

खबर शेयर करें

डीजी लॉ ने यहां पुलिस बहुउद्देशीय भवन में ली अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि गम्भीर किस्म के अपराधियों पर तत्काल ईनामी राशि घोषित कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाए और महिलाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में डायल 112 पर आ रही महिलाओं की शिकायतों पर जल्द मौके पर निस्तारण किया जाये और इस कार्रवाई से महिला संतुष्ट है कि नहीं, इसका फीडबैक भी लें।
डीजी लॉ शनिवार को यहां पुलिस बहुउद्देशीय भवन के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में नैनीताल जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उनका कहना था कि ईनामी/वांछित अपराधियों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी करें, गिरफ्तारी के दौरान उनकी पूरी हिस्ट्री का पता लगाकर पूरी तैयारी के साथ जाये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में भ्रामक अफवाहों को फैलाने वालो की काउसिंलिंग करें और इनपर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी करें।
समीक्षा बैठक में डीजी लॉ अशोक कुमार ने कहा कि कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों को लॉक डाउन का पालन करवाया जाये। साथ ही उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करने व मास्क पहनने के लिये कड़ाई से पालन करवाया जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी लॉक डाउन ड्यूटी के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को पी0पी0ई0 किट, मास्क, सैनिटाईजर, साबुन आदि आवश्यक सामग्री यथा समय उपलब्ध करवाया जाये।
उन्होंने कहा कि ड्यूटियों में लगे समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल लगातार बढाया जाय ताकि वह वर्तमान समय में चल रही कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के दौरान अपनी डयूटियों को पूरी कर्तव्य से कर सके।
समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला, वरिष्ठ अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, कुमायूं परिक्षेत्र पुलिस अधीक्षक आर0 राजगुरू, हल्द्वानी अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, नैनीताल अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन, सी0बी0सी0आई0डी0 हल्द्वानी अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 हरीश वर्मा, नैनीताल पुलिस अधीक्षक पुलिस संचार गिरिजा शंकर पाण्डेय, हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी शान्तुन पारासर, रामनगर क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला, लालकुआं क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी, पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल सहित आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440